करीना की क्रिसमस पार्टी में भाई रणबीर ने की ऐसी हरकत की शरमा गईं आलिया
.jpg)
मुंबई: दुनियाभर में आज क्रिसमस की धूम देखने को मिल रही है. बॉलीवुड सेलेब्स भी इसे अपने अंदाज में मना रहे हैं. क्रिसमस से ठीक एक दिन पहले करीना कपूर खान (Kareena ) ने भी अपने घर एक बेहद ही ग्लैमरस पार्टी रखी, जिसमें करीना के परिवार वालों के साथ फिल्म इंडस्ट्री के भी कई बड़े सितारे शामिल हुए. इस समारोह के लिए बीटाउन के लव वर्ल्डस आलिया भट्ट और रणबीर कपूरभी साथ पहुंचें. दोनों पार्टी में साथ पहुंचे लेकिन गाड़ी से उतरते ही रणबीर कपूर ने ऐसी हरकत कर दी कि वह मुस्कुराकर शरमा गईं.दरअसल, करीना कपूर खान की क्रिसमस पार्टी में भाई रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ पहुंचे. जैसे ही वह पार्टी गाड़ी से बाहर उतरे पैपेराजी ने दोनों को साथ खड़े होने को बोला. पैपेराजी की बात सुनकर रणबीर कपूर ने आलिया के गले में हाथ डाला और फोटो क्लिक कराया. रणबीर कपूर का इस तरह से गले में हाथ डालकर खड़े होने पर आलिया मुस्कुराईं और शरमा गईं.
रणबीर बेहद मस्ती के मूड में नजर आए और आलिया के कंधे पर हाथ रखकर वॉक करते हुए पार्टी के लिए निकल गए.
करीना की क्रिसमस पार्टी में भाई रणबीर ने की ऐसी हरकत की शरमा गईं आलिया,

रणबीर इस दौरान बेहद मस्ती के मूड में नजर आए.
इस पार्टी में रणबीर-आलिया मैचिंग आउटफिट में नजर आए. रणबीर जहां ब्लू टी-शर्ट और जींस संग कैप पहने नजर आए. वहीं, आलिया ब्लू कलर की प्लेसूट कैरी की हुई थी. दोनों के साथ जलवे देखने लायक थे.
रअसल, करीना कपूर खान की क्रिसमस पार्टी में भाई रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ पहुंचे. जैसे ही वह पार्टी गाड़ी से बाहर उतरे पैपेराजी ने दोनों को साथ खड़े होने को बोला. पैपेराजी की बात सुनकर रणबीर कपूर ने आलिया के गले में हाथ डाला और फोटो क्लिक कराया. रणबीर कपूर का इस तरह से गले में हाथ डालकर खड़े होने पर आलिया मुस्कुराईं और शरमा गईं.
रणबीर बेहद मस्ती के मूड में नजर आए और आलिया के कंधे पर हाथ रखकर वॉक करते हुए पार्टी के लिए निकल गए.इस पार्टी में रणबीर-आलिया मैचिंग आउटफिट में नजर आए. रणबीर जहां ब्लू टी-शर्ट और जींस संग कैप पहने नजर आए. वहीं, आलिया ब्लू कलर की प्लेसूट कैरी की हुई थी. दोनों के साथ जलवे देखने लायक थे.
करीना की क्रिसमस सेलिब्रेशन में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा करण जौहर, सारा अली खान, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर जैसे कई बड़े सितारें मौजूद रहे. करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने ये घर पर क्रिसमस पार्टी होस्ट की थी.