थाना प्रभारी माधौगंज प्रशांत यादव की कार्यवाही, सट्टा पर्ची व नगदी सहित सटोरिए गिरफ्तार

महिमा न्यूज़,ग्वालियर। शहर की माधौगंज पुलिस ने सट्टा पर्ची सहित सटोरियों को गिरफ्तार किया। महिमा न्यूज़ के साथ हुई खास बातचीत में थाना प्रभारी माधवगंज प्रशांत यादव ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई रायसेन के बाग के पास कुछ लोग एकत्रित होकर सट्टा खिला रहे हैं मामले की खबर लगते ही मैंने तत्काल खबर की तस्दीक कर मौके से मैं सट्टा पर्ची व नगदी सहित सटोरिए को गिरफ्तार कर लिया है व उससे और पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन,अति0 पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र तोमर, सीएसपी लश्कर हेमंत तिवारी के निर्देशन मे व पुलिस थाना प्रभारी माधौगंज प्रशांत यादव के नेतृत्व मे, मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि राय सिंह के बाग में कुछ व्यक्ति एक रुपये

के बदले 80 रुपये का प्रलोभन देकर सट्टे लिख रहे है जिसकी रिपोर्ट रोज.सा. 42 पर दर्ज की गई रोजनामचा सान्हा 42 की आमद सूचना की तस्दीक हेतु मै प्रआर रामलखन शर्मा मय हमराही प्रआर सुरेश शर्मा , आर सतीश परिहार , आर सागर सिंह व आर धर्मेन्द्र के राय सिंह का बाग मुखविर के बताये स्थान पर पहुँचा तो कुँआ के पास आरोपी सूरज बाथम बैठा सट्टे की पर्ची रुपये लेकर लिख रहा था पास मै ही चेता

स्टोरिया बैठा हुआ था जो पुलिस को देखकर चेता व अन्य लोग भाग गये आरोपी सूरज बाथम के कब्जे से सट्टे नम्बर लिखी तीन पर्ची व नगदी 1640 रुपये एवं एक डाँट पैंसिल मिले , आरोपी सूरज बाथम का यह कृत्य धारा 4क लोक धूर्त अधिनियम एवं चेता किरार का यह कृत्य धारा 109 ताहि. के तहत दण्डनीय पाया जाने से अपराध पंजीबध्द किया गया । 

इनकी रही सराहनीय भूमिका

प्रआर0 रामलखन शर्मा, प्रआर0 सुरेश शर्मा, आर0 सतीश परिहार, आर0 सागर सेंगर, आर0 धर्मेन्द्र की मुख्य भूमिका रही है।


Mahima News Live 24x7


Mahima News Media Group


Mahima Express Media Group