शराब माफिया पर कार्यवाही 117 बल्क लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

पियूष शिवहरे,महिमा न्यूज़,ग्वालियर। जिला आबकारी टीम ने 13 पेटी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। आबकारी आयुक्त म.प्र, कलेक्टर ग्वालियर एवं सहायक आबकारी आयुक्त रविन्द्र मानिकपुरी के निर्देशन में ज़िले में निरंतर की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 18/12/19 को ए. बी. रोड़ ग्राम पनिहार में मनीष द्विवेदी आबकारी उपनिरीक्षक के नेतृत्व में जय सिंह s/० नारायण माहोर 30 वर्ष नि. पनिहार के कब्जे से 13 पेटी प्लेन कुल 650 पाव कुल 117 बल्क लीटर अवैध मदिरा बरामद की गई है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक मनीष द्विवेदी के साथ प्रधान आरक्षक नरेश चौहान, खेमराज मोदी, आरक्षक सुशील करगेया, विनोद कछोरियां चंदशेखर पंवार ,संजय भदौरिया एवं महिला आरक्षक एकल कुटे का विशेष योगदान रहा।
इन्होंने कहा-
महिमा न्यूज़ के साथ हुई खास बातचीत में सहायक आबकारी आयुक्त रविंद्र मानिकपुरी ने बताया की पनिहार गांव में सूचना मिली थी कि जय सिंह नाम का व्यक्ति अपने घर से अवैध शराब बेचने का धंधा करता है हमको इस प्रकार की सूचना दो-तीन दिन से मिल रही थी। आज हमें मुखबिर द्वारा पुख्ता खबर थी कि उसके घर पर अवैध शराब की खेप रखी हुई है। हमारे आबकारी उप निरीक्षक मनीष द्विवेदी व उनकी टीम ने घर पर दबिश दी और मौके पर हमको 13 पेटी प्लेन शराब मिली। हमने माल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है जिसको न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
रविंद्र मानिकपुरी
सहायक आबकारी आयुक्त ग्वालियर
Mahima News Live 24x7
Mahima News Media Group
Mahima Express Media Group