माफियाओं की अब खैर नहीं - राजाबाबू सिंह(एडीजी एवं आईजी)

सुरेन्द्र माथुर,महिमा न्यूज़,ग्वालियर। एडीजी एवं आईजी श्री राजाबाबू सिंह ने रेडियो चस्का के माध्यम से बताया किस तरह से माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। श्री सिंह ने कहा कि माफिया समाज के लिए नासूर है। अगर आप शहर में निकले तो आप पाएंगे कि जो हमारे पुराने नालेे नदियां थी उनका इंक्रीमेंट करके उनके ऊपर आरसीसी कर माफियाओं ने बिल्डिंग तान दि है, सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है ऐसे भी भू माफिया है जो जबरदस्ती दुसरो की जमीन पर कब्जा करते हैं,सरकारी जमीन हड़पते है,शिक्षा माफिया,ड्रग माफिया,रेत माफिया,शराब माफिया है जो अपने धनबल के सहारे किसी भी तरह के राजनीतिक संपर्कों के सहारे और रसूखदार हैं और जो अपने मसल पावर का इस्तेमाल करते हैं आम जनता को सताते हैं और सोच रहे हैं कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता उन सभी की खैर नहीं और हम माफिया लोग हैं उनके खिलाफ बहुत शख्ती की कार्रवाई करने वाले हैं। इन सभी माफियाओं के खिलाफ हमने ऑल रेडी मुहिम शुरू कर दी है और कलेक्टर ग्वालियर में एंटी माफिया सेल्फी बनाई है। मै सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि किसी भी तरह की अगर किसी के साथ दिक्कत हो आपको लग रहा है कि आपके आसपास में माफिया पनप रहा है उसकी सूचना दें उसी एंटी माफिया सेल में हम तत्काल कार्रवाई करेंगे और कोई भी माफिया कितना भी बड़ा कितना भी बड़े संपर्क उसके क्यों ना हो वह अब बचेगा नहीं और यह जो अच्छे काम है। प्रशासन के समाज को माफिया मुक्त करने का,हर आदमी को उसका जो राइट मिले,कोई किसी की संपत्ति हड़प ले,कोई किसी का राइट ना दवा ले इसके बारे में अगर प्रशासन अच्छा कार्यवाही करना है आपको पब्लिकली प्रशासन की कार्रवाई प्रेज करना चाहिए।
Mahima News Live 24x7
Mahima News Media Group
Mahima Express Media Group