MP: रीवा में बस और ट्रक की टक्कर, 9 की मौत, 10 लोग घायल

मध्य प्रदेश के रीवा में गुरुवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया है. रीवा से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर गुढ़ बाइपास पर बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. पुलिस के अनुसार इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हालांकि घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

  • बस और ट्रक के बीच टक्कर से हुआ हादसा
  • हादसे में 9 मरे, 10 लोग घायलः पुलिस

पहले इस हादसे में 7 लोगों की मौत की खबर आई थी, लेकिन पुलिस के अनुसार अब इस हादसे में मरने वालों की संख्या में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को रीवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया.