डाॅ प्रियंका रेड्डी की गैंगरेप कर हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला

महिमा न्यूज़,ग्वालियर। स्वंयसेवक अधिकारी कर्मचारी संघ ने हैदराबाद में वेटनरी डाक्टर प्रियंका रेड्डी की हत्या के विरोध में स्वयंसेवक अधिकारी कर्मचारी संघ के आउटसोर्स के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राहुल पवैया एंव श्री पंकज राजपूत के नेतृत्व में लक्ष्मीबाई स्टेचयू फूलभाग पर कैंडल मार्च निकाला इस पर श्री बसंत गोडायले जी (प्रदेश संगठन मंत्री) नें कहा आरोपियों द्वारा किया गया कृत्य निंदनीय है उनहोंने आरोपियों को तत्काल फांसी देने की मांग की इसमें
उपस्थित श्री विष्णु दत्त शर्मा (प्रदेश महामंत्री),श्री नरेन्द्र योगी (जिलाध्यक्ष),इंजी हरीश राठौर(जिलाध्यक्ष आउटसोर्स), इरशादउद्दीन(कार्यकारी अध्यक्ष ड्राइवर),श्री राम पाण्डे, श्री धर्मेन्द्र चौहान, श्री पवन अग्रवाल, श्री संतोष तोमर, श्री ब्रजेन्द्र भदोरिया, श्री अविनाश समाधिया, श्री नितेश शर्मा, श्री कृष्णकांत तिवारी, श्री अमित वर्मा, श्री मोंटू गोस्वामी, श्री सुमित, श्री प्रंशात पाराशर (प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी) आदि।
Mahima News Live 24x7
Mahima News Media Group
Mahima Express Media Group