Coronavirus: कोरोना संक्रमण में गिरावट का दौर लगातार जारी, 24 घंटे में 4194 नए केस, 255 की मौत

कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण में गिरावट का दौर लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में 4194 नए मरीज़ सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 255 लोगों की मौत हुई. देश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 42,219 है. इससे पहले गुरुवार को भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,184 नए मामले सामने आए थे. बता दें कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे. महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 452 नए मामले सामने आये और चार मरीजों की मौत हो गयी. अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,70,309 हो गई है जिनमें से 1,43,749 मरीजों की जान जा चुकी है. पुणे सर्किल में 199, मुम्बई में कोविड के 111, नासिक में 67, नागपुर में 17 नये मामले सामने आये.

दिल्ली में कोरोना

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 212 नये मामले दर्ज किये गये, जबकि किसी कोविड मरीज की मौत नहीं हुई. सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में संक्रमण दर अब भी 0.56 प्रतिशत पर बरकरार है. बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में अब तक वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 18,62,467 हो गई है, जबकि कोविड के कारण मरने वालों की कुल संख्या 26,140 पर बरकरार है.

मध्यप्रदेश में कोरोना

मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 104 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,40,382 हो गई. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में किसी व्यक्ति की मौत इस बीमारी से नहीं हुई है. राज्य में अब तक कुल 10,733 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है. बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 10 और भोपाल में 12 नए मामले दर्ज किए गए हैं.