एडीजी श्री सिंह ने टोपी पहनकर गांधी गिरी कर स्वच्छता अभियान चलाया

महिमा न्यूज़,ग्वालियर। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और ग्वालियर जोन के आईजी श्री राजाबाबू सिंह ने महीने के पहले रविवार को एक बार फिर जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में गांधी जी के संदेश को जन-जन तक पहुचाने की दृष्टि से श्रमदान किया। स्वच्छ्ता अभियान के अंतर्गत प्लास्टिक मुक्त अभियान में खास बात यह रही कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिष्ठित डॉक्टरों ने भी इस अभियान में सहयोग किया।
ADG श्री राजा बाबू सिंह ने पूर्व में विश्वविद्यालय परिसर में किए गए श्रमदान के दौरान यह घोषणा की थी कि विश्वविद्यालय परिसर में मॉर्निंग ओर इवनिंग वॉक के लिए आने वाले लोगों को स्वच्छ वातावरण मिले इसके लिए महीने के पहले रविवार को श्रमदान किया जाएगा।
दिसंबर में पहले रविवार को यह श्रमदान किया गया।
जिनमें श्री सिंह की तरफ से सैर के लिए आने वाले लोगों से अपील की गई है कि वे प्लास्टिक की चीजों का उपयोग बंद करें और मॉर्निंग वॉक के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में किसी भी तरह की गंदगी ना फैलाएं ताकि लोगों को सुबह शाम स्वच्छ माहौल मिल सके।
इस अवसर पर ADG श्री राजा बाबू सिंह ने कहा पिछले महीने के पहले रविवार से यह अभियान शुरू किया गया था..जीवाजी केम्पस को प्लास्टिक मुक्त रखने का,आज इसका दूसरी बार है क्योंकि आज दिसम्बर महीने का पहला रविवार है और इसमें खास बात यह है कि ग्वालियर के IMA चैप्टर के डॉक्टरों ने कूड़ा उठाया और श्रमदान किया जिसके लिए में उनको साधुवाद देता हूँ,और जो भी मॉर्निंग वॉक करने वाले है जिन्होंने श्रमदान किया है में उनको साधुवाद देता हूँ।
Mahima News Live 24x7
Mahima News Media Group
Mahima Express Media Group