परेश मिश्रा मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष बने

महिमा न्यूज़,ग्वालियर । मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र माथुर के निर्देश पर संगठन प्रभारी गुरू शरण सिंह की अनुशंसा से प्रांतीय महासचिव राजेश शर्मा नें वरिष्ठ पत्रकार परेश मिश्रा को मध्य प्रदेश पत्रकार संघ संभागीय अध्यक्ष मनोनीत किया । इस मौके श्री मिश्रा का पुष्प माला से स्वागत किया । श्री मिश्रा नें वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर प्रदीप तोमर दिनेश राव , नीलेश तिवारी , महेश सविता , उपेंद्र तोमर मौजूद थे ।

 

Madhya Pradesh Patrkar sangh

Mahima News Live 24x7


Mahima News Media Group


Mahima Express Media Group