गोडसे को देशभक्त बताने पर BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर पर देशद्रोह की शिकायत

महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' बताने के बाद बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदौर के कोतवाली पुलिस स्टेशन में प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ देशद्रोह की शिकायत की है. इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता आज भी साध्वी के बयान के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन करेंगे.

प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश सचिव विवेक खंडेलवाल ने बताया कि महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को संसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा संसद में जिस प्रकार देश भक्त बताया गया है, वह गलत है. हम प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए इंदौर कोतवाली पहुंचे थे, लेकिन पुलिस टालमटोल करने लगी.

कोतवाली में धरने पर बैठे कांग्रेसी कार्यकर्ता

कांग्रेस प्रदेश सचिव विवेक खंडेलवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी के शासन काल में मामूली बातों पर भी मामला दर्ज कर लिया जाता था, लेकिन हमारी शिकायत पर पुलिस सिर्फ आश्वासन देती रही. पुलिस के इस रवैये से नाराज कार्यकर्ता धरने पर भी बैठ गए थे.

विरोध बढ़ने के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस

बाद में मामला बढ़ता देख पुलिस ने जांच का आश्वासन देते हुए शिकायत को ले लिया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना खत्म कराया. देर रात पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, साफ नहीं है कि पुलिस ने किन धाराओं में केस दर्ज किया है.

क्या है मामला

लोकसभा में एसपीजी अमेंडमेंट बिल पर चर्चा के दौरान डीएमके के सांसद ए राजा, नाथूराम गोडसे के एक बयान का हवाला दे रहे थे कि उसने महात्मा गांधी को क्यों मारा तो साध्वी प्रज्ञा ने उन्हें टोक दिया. साध्वी ने कहा, 'आप एक देशभक्त का उदाहरण नहीं दे सकते.' हालांकि, प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान को लोकसभा के रिकॉर्ड से हटा दिया गया.

साध्वी पर कार्रवाई

गोडसे पर बयान के बाद साध्वी प्रज्ञा को रक्षा मंत्रालय की संसदीय समिति से निकाल दिया गया. इसके साथ ही सत्र के दौरान होने वाले बीजेपी संसदीय दल की बैठकों में भी साध्वी प्रज्ञा को नहीं आने का फरमान सुनाया गया. साथ ही बीजेपी अब प्रज्ञा ठाकुर को पार्टी से बाहर निकालने की तैयारी में है.