अस्पताल में मरीज की मौत पर हंगामा

ग्वालियर। भिंड से ग्वालियर रैफर होकर आये एक मरीज की अस्पताल में मौत होने के बाद हंगामा मच गया। परिजनों ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भिंड में रहने वाले अरूण श्रीवास्तव की आज उपचार के दौरान जेएएच में मौत हो गई। अरूण पेशे से मोबाइल कारोबारी था। उसे नशे की जबरदस्त लत थी। परंतु दो अप्रैल से भिंड में कफ्र्यू लगने के कारण उसे नशा नहीं मिला तो उसकी हालत बिगड़ गई। गंभीर हालत में भिंड से चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल रैफर कर दिया था। बीती दरम्यानी रात ग्वालियर पहुंचे अरूण को मेडिसिन के आईसीयू में भर्ती कराया गया था और आज सुबह उसने दम भी तोड़ दिया।
अरूण की मौत की खबर पर परिजन अस्पताल में इकटठा हो गये और हंगामा मचा प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाने लगे। अस्पताल में हंगामे की खबर पर जेएएच अधीक्षक डाॅ. जेएस सिकरवार मौके पर पहुंचे और इस मामले में उचित जांच का आष्वासन दिया, जिसके बाद आक्रोशितों का गुस्सा षांत हुआ।