बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना नाम रोशन कर रही है -डॉ वंदना भूपेन्द्र प्रेमी

महिमा न्यूज़,ग्वालियर। बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था की मीडिया प्रभारी अंजुम बानो ने महिमा न्यूज़ को बताया की संस्था द्वारा नकाचन्दबदनी स्थित सरिता कॉन्वेंट स्कूल में उत्कृष्ट छात्रा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि श्रीमती करूणा स्वतंत्र सक्सेना ,अध्यक्षता डॉ वंदना शर्मा ने की विशिष्ट अतिथि मालवा कॉलेज की डायरेक्टर डॉ बुशरा मलिक,,विजय शर्मा,राजेन्द्र झा उपस्थित थे।


कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र प्रेमी एव आभार भगत सिंह ने व्यक्त किया।अपने उद्बोधन में करुणा सक्सेना ने कहा कि बच्चों का भविष्य निर्माण गुरु करते है और हमें गुरु की हर आज्ञा का पालन करना चाहिए।
डॉ वंदना ने कहा कि आज बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना ओर अपने परिवार का नाम रौशन कर रही है और उत्कृष्ट सम्मान मिलने से इनका होंसला ओर

बुलन्द होता है। डॉ बुसरा मलिक ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के साथ साथ आज ग्रामीण

क्षेत्रों को बच्चियां भी अपने परिवार का नाम रौशन कर रही है।
ततपश्चात सभी अतिथियों ने विद्यालय स्तर पर प्रथम,द्वतीय ओर तृतीय स्थान पर रही छात्राओं को मेडल पहना कर सर्टिफिकेट प्रदान किए।इस अवसर पर विजय शर्मा,सीमा गुप्ता,राजेश जादोन्न, मुकेश कुलश्रेष्ठ, पूनम धाकड़,अंजुम बानो,ज्योति गोस्वामी,दीपमाला,ऋतु सहित सभी उपस्थित थे।

Mahima News Live 24x7

Mahima News Media Group

Mahima Express Media Group