राम मंदिर बनाया जायेगा,3 माह में मंदिर बनाने का काम शुरू होगा-चीफ जस्टिस
नई दिल्ली. 2.77 एकड़ में राम मंदिर का निर्माण किया जायेगा इसके लिये ट्रस्ट बनाया जायेगा। यह सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है। 5 सदस्यीय बैंच में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के साथ जस्टिस एसए नजीर, जस्टिस डीवाय चंद्रचूड, जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस अशोक भूषण ने सर्व सम्मति से फैसला सुनाया।
वक्फ की याचिका खारिज
सुप्रीम कोर्ट की 5 सदस्यीय संविधान पीठ के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने यूपी शिया सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ वक्फ याचिका खारिज कर दी गयी है। 5 जजों ने एकमत से याचिका खारिज कर दी। यह फैसला 5 जजों की सहमति से आना है।
3 माह मंदिर बनाने का काम शुरू होगा-चीफ जस्टिस
बाबरी मस्जिद खाली जमीन पर नहीं बनाई गयी थी, ढांचे के नीचे मंदिर के सबूत मिले, हिन्दू स्क्ट्रचर पर बनी मस्जिद, एएसआई रिपोर्ट में मस्जिद नहीं बनी, हिन्दुओं की आस्था राम का जन्म हुआ था। अंग्रेजों के आने से पहले चबूतरा पर राम की पूजा हिन्दू कर रहे थे। खुदाई में इस्लामिक ढांचे के सबूत नहीं मिले। सीता रसोई की पूजा अग्रेजों के आने से पहले होती थी। अयोध्या राम जन्म भूमि है इस विवाद नहीं। 1885 में राम चबूतरे पर हिन्दुओं का अधिकार थे।
मुस्लिमों को दूसरी जगह जमीन देने के आदेश। 2.77 एकड़ में बटवारा नहीं होगा। इस जमीन पर मंदिर बनाया जायेगा। ट्रस्ट बनाया जायेगा वह 3 माह में मंदिर बनाने का काम शुरू होगा।
ग्वालियर पुलिस ने जनता से की अपील..

Mahima News Live 24x7
Mahima News Media Group
Mahima Express Media Group