शेयर बाजार में उतारचढ़ाव, तेजी के साथ खुलने के बाद लुढ़का सेसेंक्स

भारतीय शेयर बाजार की शुक्रवार को भी तेजी के साथ शुरुआत हुई. सेंसेक्स 40,196.07 अंक पर खुला और 40,283.30 तक उछला. लेकिन करीब साढ़े 10 बजे बाजार पर दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स 12 अंकों की गिरावट के साथ 40,116 पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 10 अंकों की गिरावट के साथ 11,865 पर कारोबार कर रहा था.

रुपया भी दबाव में

वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को कमजोरी के साथ खुला. आज डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की कमजोरी के साथ 70.94 रुपये के स्तर पर खुला. वहीं, गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की कमजोरी के साथ 70.92 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.

ये शेयर खुलते ही लाल निशान में

बाजार खुलते ही आईओसी का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 141.55 रुपये के स्तर पर दिखा. वहीं कोल इंडिया का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 203.45 रुपये के स्तर पर खुला. भारती एयरटेल का शेयर करीब 8 रुपये की गिरावट के साथ 366.50 रुपये के स्तर पर खुला पर खुला.

दरअसल निफ्टी भी सुबह 9 बजे बढ़त के साथ 11,886.69 पर खुला और 11,914.30 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 11,868.95 रहा। पिछले सत्र में निफ्टी 11,877.45 पर बंद हुआ था.

पांच दिन से जारी थी तेजी

दरअसल दिवाली से नजर आ रही बढ़त आज भी ओपनिंग के दौरान देखी गई. गुरुवार को ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स ने 40,392.22 का नया रिकॉर्ड ऊंचा स्तर बनाया था, लेकिन इस लेवल पर टिक नहीं पाया. आईटी और बैंकिंग शेयरों में जोरदार तेजी रही. दिन भर कारोबार के बाद गुरुवार को सेंसेक्स 77.18 अंक चढ़कर 40,129 पर और निफ्टी 37 अंकों की तेजी के साथ 11,881.20 के स्तर पर बंद हुआ.