नकली इनकम टैक्स अधिकारी बन ठगे 50,000

महिमा न्यूज़ ग्वालियर। फिल्मी स्टाइल में आकर अपने आपको इनकम टैक्स व सीबीआई अधिकारी बताकर आभूषण की दुकान पर छापा मारकर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। जिस पर फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर आभूषण की दुकान घाटीगांव थाना क्षेत्र में छापा मारा गया व मामले को रफा-दफा करने को लेकर ₹50000 की ठगी गई। फरियादी कमल किशोर सोनी पिता श्री रामस्वरूप सोनी उम्र 39 वर्ष निवासी पुरानी पानी की टंकी के पास मोहना कि सोना चांदी की दुकान तोमर मार्केट घाटीगांव में थाने पर रिपोर्ट लिखाई की दिनांक 21.10.2019 को दिन के 12:00 बजे उसकी चचेरी बहन देविका सोनी पिता दीपक और विष्णु सोनी निवासी पानी की टंकी के पास मोहना ने अपने साथी गुरजीत सिंह पिता अमरजीत सिंह निवासी कैलाश टॉकीज के पास गवालियर एवं आदित्य सोनी पिता गोपाल दास सोने निवासी मस्जिद के पास ढोली बुआ का पुल लश्कर भूपेंद्र सिंह पिता हरि भजन सिंह कुशवाह निवासी गोसपुर नंबर 2 व इस्माइल खान पिता हामिद खान निवासी बरही थाना ने टवेरा गाड़ी से आकर अपने आप को सीबीआई इनकम टैक्स अधिकारी बताकर दुकान की तलाशी ली बाबूषण मांगे फरियादी ने बताया इस पर उन्होंने 5 लाख में रफा दफा करने का झांसा दिया रुपए दिए तो जेल भिजवा देंगे यहा भी कहा फरियादी ने ₹50000 देकर छोड़ने की रिपोर्ट कि जिस पर थाना घाटीगांव में अपराध क्रमांक 119 धारा 420 384 व 34 ताहि का अपराध पंजीकृत कर आरोपी गण देविका सोनी गुरजीत सिंह आदित्य सोनी भूपेंद्र सिंह कुशवाह इस्माइल खां को गिरफ्तार कर लिया गया है जो माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा।

Mahima News Live 24x7


Mahima News Media Group


Mahima Express Media Group