प्यार के ल‍िए पत्नी ने रची हत्या की साज‍िश, प्रेमी को भी ले डूबा पत‍ि

पेशे से टीचर एक मह‍िला ने अपने प्यार के बीच रोड़ा बने पत‍ि को रास्ते से हटाने का एक खतरनाक प्लान बनाया. प्लान के अनुसार, पत्नी और पत‍ि एक तालाब के पास से गुजरते हैं. उसी दौरान पत्नी का प्रेमी भी आ जाता है. दोनों म‍िलकर पत‍ि को धक्का देते हैं लेक‍िन हालात ऐसे बनते हैं क‍ि पत‍ि के साथ प्रेमी भी तालाब में डूब जाता है. यह सनसनीखेज घटना गुजरात के सूरत ज‍िले की है.

सूरत में खूशबू पटेल की शादी कमलेश पटेल से हुई मगर शादी के कुछ द‍िनों बाद ही उसके जीवन में तुषार पटेल नाम का शख्स आया. खूशबू और तुषार में अवैध संबंध बन जाते हैं. तुषार के प्यार में खूशबू इतना डूब जाती है क‍ि प्रेमी के साथ म‍िलकर पत‍ि के कत्ल का प्लान बना लेती है. प्लान के अनुसार, खूशबू अपने पत‍ि के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जाने के ल‍िए न‍िकलती है और अपने गांव से कुछ दूर एक तालाब के पास खड़े अपने प्रेमी को पूर्व सूचना दे देती है.

प्लान के मुताब‍िक, रास्ते में प्रेमी म‍िल जाता है और दोनों बाइक खड़ी कर तुषार से बात करने लगते हैं. तभी खूशबू पटेल, अपने प्रेमी के साथ म‍िलकर पत‍ि को तालाब में धक्का मार देती है. ग‍िरते-ग‍िरते खूशबू का पत‍ि, प्रेमी को भी हाथों में जकड़ लेता है और तालाब में ग‍िर जाते हैं, ज‍िसमें दोनों की मौत हो जाती है.

शुरू में खूशबू पटेल, पुल‍िस को सूचना देती है क‍ि उसके पत‍ि की बाइक का एक्सीडेंट हो गया और तालाब में ग‍िर गया है. पुल‍िस और फायर ब्र‍िगेड की टीम तालाब पर पहुंचकर बॉडी की खोज करती है तो उसमें एक की वजह दो बॉडी न‍िकलती हैं.  फ‍िर जब पुल‍िस सख्ती से पूछताछ करती है तो खूशबू की सारी साज‍िश का भंडाफोड़ हो जाता है.