राज्यपाल टंडन ने किया युवा उद्यमि तरुण गोयल का सम्मान

महिमा न्यूज़,ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट की इकाई की स्टेट गावर्निंग काउंसिल की बैठक एवं विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति व प्रतिष्ठित उद्यमियों का सम्मान समारोह प्रदेश के महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन के मुख्य आतिथ्य में आज मंगलवार को प्रात: 10.30 बजे से भारतीय यात्रा एवं पर्यटन प्रबंध संस्थान ग्वालियर में आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में राज्यपाल टंडन ने युवा उद्यमि तरुण गोयल का सम्मान भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने की। कार्यक्रम में उद्योग क्षेत्र में उपलब्धियां अर्जित कर नई पीढि़ के लिए आदर्शन बने सफल युवा उद्यमी अतुल लडडा, गिर्राज बंसल, सतीश अग्रवाल, अंकुर माहेश्वरी एवं तरूण गोयल को भी उद्यमी सम्मान से अलंकृत किया गया। बैठक के विशिष्ट अतिथि कैट की मप्र इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन एवं कैट की सोशल मीडिया सेल के नेशनल कॉआर्डिनेटर सुमित अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद थे। कैट की ग्वालियर इकाई की मेजबानी में हो रही इस महत्वपूर्ण बैठक में व्यापार व्यवसाय से संबंधित
विभिन्न विषयों पर मंथन कर प्रस्ताव पारित किये गये। समारोह में जिन माानीय कुलपतिगण का सम्मान किया गया। इस मौके पर आरजीपीवी भोपाल के कुलपति प्रो. सुनील कुमार, जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, राजमाता कृषि विवि के कुलपति डॉ. एस. के. राव, एमिटी विश्वविद्यालय के कुलपति ले. जनरल वी के शर्मा एवं आईआईटीटीएम के डायरेक्टर डॉ. राजेन्द्र साहू ,अशोक गोयल शामिल थे। इसी प्रकार उद्योग क्षेत्र में उपलब्धियां अर्जित कर नई पीढि़ के लिए आदर्शन बने सफल युवा उद्यमी अतुल लडडा, गिर्राज बंसल, सतीश अग्रवाल, अंकुर माहेश्वरी एवं तरूण गोयल को भी उद्यमी सम्मान से अलंकृत किया गया। आयोजन में ग्वालियर के अतिरिक्त इंदौर, जबलपुर, भोपाल, रीवा, कटनी, दमोह, छतरपुर, शिवपुरी आदि स्थानों से करीब 300 प्रतिनिधियों ने भागीदारी की। कैट की ग्वालियर जिला इकाई के अध्यक्ष रवि गुप्ता, ग्वालियर संभाग के अध्यक्ष अशोक गोयल, कार्यक्रम संयोजक मुकेश अग्रवाल, सह संयोजक राजेश बनवारी, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के संयोजक दीपक पमनानी एवं कैट ग्वालियर के मानसेवी संजय क_ल ने बताया कि मध्य प्रदेश के व्यापार व्यवसाय जगत को नई दिशा एवं दशा देने में यह बैठक अहम भूमिका निभाएगी।
Mahima News Live 24x7
Mahima News Media Group
Mahima Express Media Group