मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने किया 1 करोड़ 15 लाख के कार्यों का भूमि पूजन

महिमा न्यूज,ग्वालियर। मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जी ने उपनगर ग्वालियर के पड़ाव स्थित लक्ष्मणपुरा पर 1करोड़ 15 लाख की लागत से रोड़ निर्माण,स्ट्रीट लाईट, गांधीनगर पार्क का जीर्णोद्धार के रूप में विकास कार्य का आज भूमि पूजन किया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री प्रदुमन सिंह तोमर जी ने घोषणा की कि 4 नंबर रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए रेलवे क्रॉसिंग का गेट बड़ा किया जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि सिर्फ लक्ष्मणपुरा को रेलवे क्रॉसिंग का ही नहीं बल्कि अन्य क्रॉसिंग के गेटों को भी बड़ा करने का प्रस्ताव वास हो चुका है।

कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री जी को ज्ञात हुआ कि पास में ही निवास करने वाले साईं नाथ गेस्ट हाउस के संचालक महेंद्र कुशवाहा जी का निधन हो गया है जिनके लिए उन्होंने कार्यक्रम के दौरान होने वाले स्वागत सम्मान को स्थगित करा और स्व श्री कुशवाह की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मोन भी करवाया।


इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित,ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ,ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र राठौर ,पार्षद दिलीप तोमर ,अनांद कुशवाह आलोक, श्रीवास्तव,भगतसिंह कनोजिया,अतुज जैन,दिलीप श्रीवास्तव,रामअवतार बैस,विजय भवानी,साकिर खान,बिशन बैस,आशीष तोमर,दीपक गॉड,छोटू सेंगर,भानु जादोन, मुबीन खान,सूरज कुमार,ललित यादव,आदि लोग उपस्थित रहे।


आज 18.10.19 को मंत्री जी ने लक्ष्मणपुरा क्षेत्र में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं सुनी तथा पूरे

क्षेत्र का भ्रमण भी किया इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में जनसमूह भी रहा।

 

Mahima News Live 24x7


Mahima News Media Group


Mahima Express Media Group