Parliament Session राज्यसभा में हंगामा करने वाले 12 पूरे सत्र के लिये निलंबित

नई दिल्ली. मानसून सत्र में हुए हंगामे का शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) में कार्यवाही की गयी है। हंगामा करने वाले 12 सांसदों को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। इन सांसदों को पूरे सत्र के लिये निलंबित किया है। जिसका मतलब हुआ है कि यह सदन की कार्यवाही शामिल नहीं हो सकेंगे। जिन सांसदों को निलंबित किया गया है। उनमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और शिवसेना के सासंद भी शामिल है। सांसदों को 11 अगस्त को राज्यसभा में हंगामा करने पर निलंबित कर दिया गया है।

इन 12 सांसदों को किया गया निलंबित

1. एलामरम करीम (सीपीएम)
2. फूलो देवी नेताम (कांग्रेस)
3. छाया वर्मा (कांग्रेस)
4. रिपुन बोरा (कांग्रेस)
5. बिनय विश्वम (सीपीआई)
6. राजामणि पटेल (कांग्रेस)
7. डोला सेन (टीएमसी)
8. शांता छेत्री (टीएमसी)
9. सैयद नासिर हुसैन (कांग्रेस)
10. प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना)
11. अनिल देसाई (शिवसेना)
12. अखिलेश प्रसाद सिंह (कांग्रेस)

क्या हुआ था 11 अगस्त को?

11 अगस्त को इंश्योरेंस बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ था । संसद के अंदर खींचातानी भी होने लगी थी । आलम ये हो गया था कि मामले को शांत कराने के लिए मार्शलों को बुलाना पड़ गया था । उस दिन हुए हंगामे पर राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा था कि ‘जो कुछ सदन में हुआ है। उसने लोकतंत्र के मंदिर को अपवित्र किया है।