टेरर फंडिंग मामले में ATS ने बरेली से दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

टेरर फंडिंग मामले में एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एटीएस ने मामले में दो आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया. सिराजुद्दीन और फहीम को उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार किया गया है.सिराजुद्दीन के पास से 2 मोबाइल, एक कार, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और फहीम के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया.
- टेरर फंडिंग मामले में बरेली से 2 आरोपी गिरफ्तार
- आरोपियों के पास से कार, पैन कार्ड, फोन बरामद
11 अक्टूबर को गिरफ्तार 4 आरोपियों से पूछताछ के बाद इनके नाम सामने आए थे. यह लोग बाहर के देशों से रकम नेपाल के खाते में जमा करवाते थे और खाताधारक को 5 प्रतिशत कमीशन देते थे. ये नेपाल के खाते से रकम निकालकर भारतीय सीमा में लाकर रुपये में बदलवाते थे. आरोपी मुद्रा बदलवाने वाले को भी 5 प्रतिशत कमीशन देते थे.
बता दें इससे पहले 11 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से टेरर फंडिंग का काम करने वाला गिरोह पकड़ा गया था. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने बताया था कि हमने उम्मीद अली, संजय अग्रवाल, शमीम सलमानी समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.