दिल्ली: होटल में चल रहा था कसीनो, पुलिस रेड में 50 गिरफ्तार

दिल्ली के घिटोरनी इलाके में कसीनो चलने का मामला सामने आया है. पुलिस को खबर मिली थी कि घिटोरनी के एक होटल में यह कसीनो चल रहा है.
- घिटोरनी में चल रहा था कसीनो, पुलिस ने की छापेमारी
- कई हाई प्रोफाइल चेहरों का नाम आ सकता है सामने
- कसीनो टेबल, कोइन्स और 11 लाख कैश बरामद
दिल्ली के पॉश इलाकों में से एक घिटोरनी में कसीनो पकड़ा गया है. पुलिस को खबर मिली थी कि घिटोरनी के एक होटल में यह कसीनो चल रहा है. इसके बाद पुलिस टीम ने सोमवार को छापेमारी की. इस दौरान 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
कसीनो पर हुई छापेमारी में जांच के बाद कई हाई प्रोफाइल चेहरों के नाम सामने आ सकते हैं. छापेमारी में कसीनो टेबल, कोइन्स और 11 लाख रुपया कैश बरामद किया गया है. फिलहाल, आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही है.