तेल कंपनियों की एअर इंडिया को चेतावनी- भुगतान करो नहीं तो बंद कर देंगे सप्लाई

घाटे में चल रही एअर इंडिया को तेल कंपनियों ने सख्त चेतावनी दी है. तेल कंपनियों ने सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एअर इंडिया को बकाया राशि भुगतान करने के लिए कहा है. कंपनियों ने एअर इंडिया से कहा कि वह मासिक भुगतान करे नहीं तो 18 अक्टूबर से 6 एयरपोर्ट पर तेल की सप्लाई रोक दी जाएगी.

एअर इंडिया को गुरुवार को भेजे गए एक पत्र में तीन तेल कंपनियों- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कहा है कि लमसम पेमेंट से बकाया काफी कम नहीं हुआ है. अगस्त महीने में तीन तेल कंपनियों ने कहा था कि एअर इंडिया पर 5 हजार करोड़ रुपये का बकाया है जो पिछले 8 महीने से लंबित है.

22 अगस्त को  इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने देश के छह एयरपोर्ट कोच्चि, मोहाली, पुणे, पटना, रांची और विशाखापट्नम पर तेल सप्लाई रोक दी थी. हालांकि बाद में उड्डयन मंत्रालय के बीच बचाव के बाद 7 सितंबर को सप्लाई बहाल कर दी गई थी.

तेल कंपनियों ने कहा है कि रोज के पेमेंट किए जाने के बावजूद बकाया कम नहीं हुआ है क्योंकि वादे के मुताबिक एअर इंडिया ने मासिक लमसम पेमेंट नहीं चुकाया है.

कर्ज के बोझ से दबी एअर इंडिया

एअर इंडिया को वित्त वर्ष 2018-19 में 8,400 करोड़ रुपये का जबरदस्त घाटा हुआ. एअर इंडिया पहले से ही लंबे समय से पैसों की कमी से जूझ रही है और कर्ज के बोझ से दबी हुई है. ज्यादा ऑपरेटिंग कॉस्ट और फॉरेन एक्सचेंज लॉस के चलते कंपनी को भारी घाटा उठाना पड़ा है. इसका असर हुआ है कि कई तेल कंपनियों का बकाया एअर इंडिया के माथे पर पड़ा है. एअर इंडिया तेल कंपनियों का बकाया पैसा नहीं चुका रही है.

 

भारी घाटे में विमानन कंपनी

गौरतलब है कि एअर इंडिया पिछले कई साल से भारी घाटे का सामना कर रही है और कर्ज में डूबी हुई है. विनिवेश के द्वारा इसकी सेहत को ठीक करने की तैयारी की जा रही है. एअर इंडिया पर कुल 58,000 करोड़ रुपये का कर्ज है और इसे चुकाने के लिए एयरलाइंस को सालाना 4,000 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. एयरलाइंस को सुधारने के लिए कई तरह से प्रयास किए जा रहे हैं.