थाना प्रभारी कंपू विनय शर्मा की कार्यवाही पांच हजार का इनामी बदमाश पकड़ा

महिमा न्यूज़,
ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन द्वारा शहर में चलाये जा रहे फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरकपकड़ अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत फरार वारंटियों, आरोपियों को पुलिस पकड़ रही है और अभी हाल ही में कम्पू पुलिस ने भी 5000 रुपये के ईनामी आरोपी को पकडऩे में सफलता हांसिल की है। ग्वालियर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान केे अन्तर्गत अति. पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र सिंह तोमर के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक के एम गोस्वामी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कम्पू विनय शर्मा द्वारा थाना कम्पू के अन्तर्गत छेडख़ानी, मारपीट एवं हरिजन एक्ट में फरार 5000 रुपये का ईनामी आरोपी चिन्ना उर्फ इमरान पुत्र अजीम खान उम्र 22 साल निवासी शंकर कॉलोनी गोलपहाडिय़ा थाना जनकगंज को गिरफ्तार किया गया है आरोपी पर थाना विश्वविद्यालय, कम्पू एवं थाना जनकगंज में 10 अपराध पंजीबद्ध हैं व आरोपी के आपराधिक हौंसले इतने बुलंद हैं कि पूर्व में 100 डायल एफआरबी में मौजूद स्टॉफ पर भी जान से मारने की नीयत से कट्टे से फायर कर चुका है। वारंटी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कम्पू विनय शर्मा, एसआई शत्रुघ्न मिश्रा, एसआई पायल शर्मा, एएसआई हजूरीलाल शर्मा, प्रआर हरचरण, आर. जितेन्द्र सिकरवार, आर. विकास बाबू, आर. केशव कुमार, आर.सतीश तिवारी, प्रेमप्रकाश, अजय शर्मा, रवि व एनआरएस जिला संयोजक संतोष राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।