उम्भा गांव पहुंचे CM योगी, 281 ग्रामीणों को देंगे भूमि का पट्टा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोनभद्र के उम्भा गांव में हैं. इस दौरान उम्भा गांव के 281 लाभार्थियों को कुल 852 बीघा भूमि का पट्टा आवंटन किया जाएगा. उम्भा में 292 परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लाभान्वित भी किया जाएगा.

सीएम योगी सोनभद्र में 339.80 करोड़ रुपये की लागत से 35 परियोजनाओं का लोकार्पण और 11 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यान उम्भा गांव में हुए नरसंहार में मारे गए 11 लोगों के परिजनों को 18.50 लाख रुपये की सहायता राशि देंगे.

पीड़ित परिवारों के लिए निराश्रित महिला पेंशन की व्यवस्था सरकार करेगी, जबकि 20 घायल व्यक्तियों को 6 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. उम्भा में पुलिस चौकी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति आवासीय बालिका विद्यालय की स्थापना की जाएगी.

सोनभद्र में हुए नरसंहार के बाद विपक्ष ने योगी आदित्यनाथ की खूब आलोचना की थी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 19 जुलाई को पीड़ितों से मुलाकात करने सोनभद्र पहुंची थीं लेकिन उन्हें मौके पर जाने से ही रोक दिया गया था.

लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों के निशाने पर आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र जाकर गोलीकांड पीड़ितों से मुलाकात की थी. उन्होंने पीड़ितों के परिजनों को मुआवजे का चेक भी बांटा था.

सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को दिए जाने वाली मुआवजा राशि 5 लाख से बढ़ाकर 18.5 लाख रुपये कर दी थी. साथ ही प्रत्येक घायलों को 2.5 लाख रुपये की राहत देने का एलान किया था.

बता दें कि 17 जुलाई को सोनभद्र के उम्भा गांव में ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर सवार होकर सैकड़ों लोग जमीन पर कब्जा करने पहुंचे थे और विरोध करने पर 10 लोगों को मार डाला था. सोनभद्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. सीएम योगी ने कहा कि जो लोग मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं उन्हें मालूम होना चाहिए कि गरीब आदिवासियों के साथ अन्याय वास्तव में उनके शासन में शुरू हुआ था.