भोपाल झील में नाव हादसे में 11 की मौत, नाविक के खिलाफ मामला दर्ज

मध्य प्रदेश में गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. राजधानी भोपाल में विसर्जन के समय एक नाव पलट गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, पांच लोगों को बचा लिया गया. जबकि अभी भी दो लोगों की तलाश जारी है. ये हादसा भोपाल की मशहूर छोटी झील के खाटलापुरा घाट पर नाव पलटने से हुआ. नाव हादसे में नाव चलाने वाले (नाविक) आकाश बाथम एवं चंगु बाथम के खिलाफ थाना जहांगीराबाद में केस दर्ज किया गया है.

भोपाल हादसे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना के मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है, साथ ही इस मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ एक्शन की बात कही गई है. खाटलापुरा घाट के पास सुबह साढ़े चार बजे यह घटना हुई. राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों के लिए 11-11 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है.