सूडान में दो जनजातियों के बीच खूनी झड़प, 37 की मौत, 200 से अधिक घायल

सूडान में मंगलवार को दो जनजातियों के बीच खूनी झड़प हुई. इस झड़प में 37 लोग मारे गए, जबकि 200 से अधिक लोग घायल हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सूडान के पूर्वी क्षेत्र में बानी आमेर और नुबा जनजाति के बीच खूनी झड़प हुई. इस झड़प के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. झड़प के बाद क्षेत्र में आपातकाल लगा दिया है और मामले की जांच शुरू हो गई है.