सुषमा को अंतिम श्रद्धांजलि दे रहा देश, कई राज्यों ने भी किया शोक का ऐलान

भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में एम्स में निधन हो गया. मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने के बाद बेहद नाजुक हालत में उन्हें रात 9 बजे एम्स लाया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके घर पहुंच श्रद्धांजलि दी. सुबह से ही लोग उनके आवास पर अंतिम दर्शन को पहुंच रहे हैं. दोपहर 3 बजे के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

 

  • पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में निधन
  • अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पर रखा गया पार्थिव शरीर
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी श्रद्धांजलि
  • दुनिया के कई नेताओं ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी
  • दोपहर 3 बजे के बाद किया जाएगा अंतिम संस्कार

उत्तराखंड में भी सुषमा स्वराज के निधन पर राजकीय शोक का ऐलान किया गया है. अभी तक दिल्ली और हरियाणा ने भी उनके निधन पर राजकीय शोक का ऐलान किया है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी सुषमा स्वराज को उनके घर पर पहुंच श्रद्धांजलि दी.

राज्यसभा में भी सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सुषमा के निधन पर शोक पत्र पढ़ा और बाद में दो मिनट का मौन रखा गया.

सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को अब से कुछ देर में भाजपा मुख्यालय में लाया जाएगा. बीजेपी प्रमुख अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं.