दुबई के शासक को छोड़कर भागी राजकुमारी पहुंचीं लंदन कोर्ट, मांगी सुरक्षा

दुबई के अरबपति शासक की 6वीं पत्नी ने घर से भागने के बाद लंदन कोर्ट से सुरक्षा की मांग की है. यूके की प्रेस एसोसिएशन न्यूज एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है.

राजकुमारी हया बिंत अल-हुसैन दुबई शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल माक्तूम के खिलाफ हाई प्रोफाइल कानूनी लड़ाई में लंदन फैमिली कोर्ट में पहली बार पेश हुईं. इस केस से दुबई के शाही परिवार में महिलाओं की हालत को लेकर कई राज खुल सकते हैं.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, फोर्स्ड मैरिज प्रोटेक्शन ऑर्डर के अलावा, हया ने कोर्ट से अपने दोनों बच्चों की कस्टडी और खुद को उत्पीड़न से बचाने के लिए आदेश जारी करने की मांग की है.

70 वर्षीय शेख मोहम्मद बिन राशिद के पास अरबों की संपत्ति है. शेख मोहम्मद की पत्नी मई महीने में अपने पति को छोड़कर अपने बेटे जायेद (7) और बेटी अल जालिला (11) को लेकर ब्रिटेन भाग गई थीं. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके साथ उनका ब्रिटिश बॉडीगार्ड भी मौजूद है.

शेख मोहम्मद ने बच्चों से दुबई लौटने के लिए कहा है लेकिन वह कोर्ट में मौजूद नहीं थे. ब्रिटिश कानून के तहत, फोर्स्ड मैरिज प्रोटेक्शन ऑर्डर के तहत किसी शख्स को जबरन शादी में रहने के लिए मजबूर करने या जबरन शादी करवाने के खिलाफ सुरक्षा प्रदान की जाती है.

प्रेस एसोसिएशन के मुताबिक, शेख और राजकुमारी हया ने इसी महीने एक बयान जारी कर पारिवारिक उच्च न्यायालय में सुनवाई की पुष्टि की थी. बयान में कहा गया था कि कोर्ट की सुनवाई में बच्चों की गार्जियनशिप को लेकर मामला चल रहा है जबकि तलाक और संपत्ति का सुनवाई से कोई संबंध नहीं है.