शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, सेंसेक्स में 300 अंकों की बढ़त

गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हुई. सेंसेक्स 149.11 अंक चढ़कर 37996.76 पर और निफ्टी 44.20 अंक चढ़कर 11315.50 पर खुला.

गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हुई. सेंसेक्स 149.11 अंक चढ़कर 37996.76 पर और निफ्टी 44.20 अंक चढ़कर 11315.50 पर खुला. सुबह 9.45 बजे तक सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की बढ़त हो चुकी थी. कारोबार की शुरुआत में 353 शेयरों में नरमी और 505 शेयरों में तेजी देखी गई.

बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल, सेल, कैडिला हेल्थकेयर, कनसाई नेरालैक, जी एंटरटेनेमेंट, सागर सीमेंट, भारती इंफ्राटेल, बर्जर पेंट्स आदि रहे, जबकि नुकसान वाले शेयरों में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, सिंडिकेट बैंक, बायोकॉन और ओबेरॉय रियल्टी आदि रहे.

डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत सपाट 68.98 पर रही. गुरुवार को कच्चे तेल में मजबूती देखी गई, जबकि पहले वैश्व‍िक सुस्ती की चिंता में इसमें नरमी आई थी.

इसके पहले घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट हुई थी. सेंसेक्स 135 अंक लुढ़क कर करीब 37,848 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 60 अंक गिरकर 11,300 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ था. विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण घरेलू शेयर बाजार में लगातार मंदी का माहौल बना रहा. मेटल और ऑटो क्षेत्र के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई. बीएसई के मिड-कैप और स्मॉल-कैप सूचकांकों में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. 

बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 7.49 अंकों की बढ़त के साथ 37,990.23 पर खुला लेकिन सत्र के आखिर में 135.09 अंकों यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 37,847.65 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 38,102.84 जबकि निचला स्तर 37,708.41 रहा.