ग्वालियर, चंबल, और संभाग के 17 जिलों में घना कोहरा
ग्वालियर. मध्यप्रदेश का उत्तरी हिस्सा घने कोहरे के आगोश में है। शुक्रवार सुबह ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा और शहडोल संभाग के 17 जिलों में मध्यम से घना कोहरा है। इस वजह से दिल्ली से भोपाल, इंदौर-उज्जैन आने वाली एक दर्जन ट्रेनें लेट हैं। दूसरी ओर दतिया-रीवा समेत 7 जिलों में आज कोल्ड वेव, यानी शीतलहर का अलर्ट है। इससे पहले गुरुवार को ग्वालियर-दतिया में दिन का तापमान 12 डिग्री से नीचे रहा। सीजन में पहली बार हुआ, जब दिन-रात के तापमान में थोड़ा-बहुत ही अंतर रहा।
गुरुवार को भी घना कोहरा और तेज ठंड का असर रहा
मौसम विभाग के अनुसार, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज और शहडोल में कोल्ड वेव चलेगी। शहडोल में कोल्ड डे यानी, ठंडा दिन भी रहेगा। इससे पहले गुरुवार को भी प्रदेश में घना कोहरा और तेज ठंड का असर बरकरार रहा। अधिकांश शहरों में पारे में गिरावट हुई। मौसम विभाग के अनुसार, छतरपुर का खजुराहो सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान 3.2 डिग्री दर्ज किया गया। रीवा में 4.1 डिग्री, दतिया में 4.2 डिग्री, नौगांव-शिवपुरी में 5 डिग्री, उमरिया में 5.4 डिग्री और पचमढ़ी में 5.8 डिग्री रहा। बाकी शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे ही दर्ज किया गया। वहीं मुरैना में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कलेक्टर ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों की छुट्टियां 9 और 10 जनवरी तक बढ़ा दी हैं।