सर्दी से लोग हुए बेहाल, दिन में भी निगम ने जलाए अलाव, अमले ने हटाया अस्थाई अतिक्रमण
ग्वालियर -भीषण सर्दी को देखते हुए नगर निगम आयुक्त ने विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर दिन में भी अलाव जलवाये गए। पार्क अधीक्षक ने बताया कि नगर निगम आयुक्त एवं नोडल अधिकारी के निर्देशन में शहर में पड रही कंपकपाती सर्दी को देखते हुए दिन में ही अलाव जलवाये गए। शहर के गिरते तापमान को देखते हुए शहर के अनेक स्थान जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टैंड, यात्री स्टॉपेज, कमलराज हॉस्पिटल, जिला चिकित्सालय मुरार, पडाव नया आरोबी के नीचे, पुलिस चौकियां, महाराज बड़ा सहित अनेक स्थानों के साथ-साथ समस्त आश्रय स्थलों पर दिन से ही अलाव जलाएं जा रहे हैं जिसकी आड़ से नागरिकों को राहत मिल सके।
मदाखलत अमले ने हटाया अस्थाई अतिक्रमण
नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात के लिए शहर के विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।मदाखलत अधिकारी ने बताया कि नगर निगम आयुक्त ने दक्षिण विधानसभा अंतर्गत नजरबाग मार्केट, सुभाष मार्केट, टोपी बाजार एवं गाँधी मार्केट पर यातायात अवरुद्ध कर रहें हाथ ठेले एवं फुटपठियों को हटाया जाकर सामान जप्ती की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में मदाखलत निरीक्षक एवं दक्षिण विधानसभा अमला उपस्थित रहा।