मनचलों पर पुलिस की कार्रवाई, जोड़े पकड़े

ग्वालियर। आज ग्वालियर पुलिस ने मनचलों को सबक सिखाने अभियान चलाया। पुलिस ने मजनुओं को उनके ही इलाकों में पकड़कर सबक सिखाया। कार्रवाई के दौरान आधा सैकड़ा जोड़े धरे गये। बाद में चेहरा ढंके बैठी युवतियों को पहचान कर उन्हें उनके परिजनों को बुलाकर सौंप दिया गया।
यहां बता दें कि मुख्यमंत्री ने गत रोज ही महिला संबंधी अपराधों पर रोक लगाने हेतु कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। जिसके बाद आज ही ग्वालियर पुलिस हरकत में आई और मनचलों में खौफ पैदा करने के लिए कार्रवाई को अंजाम दिया। शहर के पार्कों सहित थीम रोड, छत्री, कटोराताल, कैंसर पहाड़ियां, फूलबाग आदि स्थानों पर पुलिस ने अभियान को चलाया। अभियान में पुलिस के हाथ करीब आधा सैंकड़ा जोड़े लगे। पुलिस ने पहले पकड़े गये मनचलों को जमकर सबक सिखाया। फिर चेहरे पर कपड़ा बांधने वाली लड़कियों के चेहरे खुलवाकर उनकी पहचान कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।