गृहमंत्री अमित शाह 25 दिसंबर को ग्वालियर में 2-3 घंटे व्यतीत करेंगे

ग्वालियर. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25 दिसम्बर गुरूवार को ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे। वह पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटलबिहारी वाजपेई की जयंती के मौके पर आयोजित मध्यप्रदेश अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट 2025 में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। इस बीच सीएम मोहन यादव समेत प्रदेश सरकार के अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
यह समिट ग्वालियर व्यापार मेला में करीब 5 घंटे तक चलेगा। गृहमंत्री अमित शाह दोपहर लगभग 12 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। करीब 2 से 3 घंटे तक इस ग्रोथ समिट में शामिल होंगे। आयोजन सीएम मोहन यादव के 2 साल के कार्यकाल पूरे होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।जिसका उद्देश्य प्रदेश द्वारा उद्योग और अन्य क्षेत्रों में की गयी प्रगति को प्रदर्शित करना है।
अमित शाह के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मेला ग्राउंड के चारों ओर एक किलोमीटर का एरिया ‘रेड जोन’ घोषित किया गया है। सूत्रों के अनुसार, 500 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे। मेला ग्राउंड के आसपास की ऊंची इमारतों पर हथियार और दूरबीन से लैस जवान पैनी नजर रखेंगे। मेला ग्राउंड के आसपास के रास्तों पर पुलिस बैरिकेड लगाकर वाहनों और चालकों की जांच करेगी। ‘एमपी ग्रोथ समिट 2025’ का आयोजन ग्वालियर के मेला मैदान में होगा। इस समिट के माध्यम से ग्वालियर अंचल में मैन्यूफैक्चरिंग, टूरिज्म, फूड प्रोसेसिंग, ग्रीन एनर्जी, लॉजिस्टिक्स पार्क, वेयरहाउसिंग, टेक्सटाइल और आईटी सेक्टर में बड़े निवेश की संभावना जताई जा रही है। समिट की तैयारियों को लेकर ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने संबंधित विभागों और अधिकारियों के साथ बैठक की है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सरकार पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के प्रति जागरूक भी करेगी। अगले दो से तीन दिनों में सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। पुलिस प्रशासन भी गृहमंत्री शाह के आगमन को देखते हुए पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है। गृहमंत्री शाह शिंदे की छावनी स्थित अटल जी के पैतृक निवास पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने भी जा सकते हैं।