चिडियाघर में पक्षियों के संरक्षण को लेकर परिचर्चा हुई

ग्वालियर । विश्व गौरेया दिवस के अवसर पर चिडियाघर में पक्षियों को बचाने के लिए एवं पर्यावरण संरक्षण में पक्षियों की भूमिका विषय पर परिचर्चा कार्यक्रम आयेाजित किया गया। जिसमें शहर की सामाजिक संस्थाओं जैसे दानापानी फाॅर वर्डस के अलावा अन्य संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
पक्षियों के संरक्षण विषय पर चिडियाघर के एजूकेटर गौरव परिहार द्वारा पक्षियों के महत्व, इकोलाॅजिकल सिस्टम में योगदान एवं इनको कैसे बचाने विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। इनके अतिरिक्त राज चडढा एवं उपेन्द्र जैन द्वारा भी उक्त विषय पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर निगमायुक्त विनोद शर्मा ने बताया कि पक्षियों का संरक्षण क्यों आवश्यक है और कैसे हम इनको दैनिक जीवन में संरक्षित कर सकते हैं, जैसे विषय पर विशेष जानकारियां दी गई। चिडियाघर द्वारा पक्षियों के संरक्षण के लिए तीन तरह के लगभग 500 से 600 पोटस का वितरण निशुल्क किया गया, जिसमें मिटटी के सकोरे, बांस के पोटस, प्लास्टिक की अनुपयोगी बोतलों का उपयोग कर आकर्षक दाना पोटस बनवाए गए। आज के कार्यक्रम में निगम द्वारा बनाए गए विभिन्न वार्डों के पर्यावरण मित्र एवं विभाग के अधिकारियों के साथ डाॅ उपेन्द्र यादव, सतेन्द्र यादव, राकेश कश्यप, सुशील कटारे, प्रेम पचैरी आदि उपस्थित थे।