बाजार को बजट पसंद नहीं, सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ी गिरावट

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले आम बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार की रिकॉर्ड स्‍तर पर शुरुआत हुई लेकिन बजट भाषण के बाद बड़ी गिरावट दर्ज की गई.

देश का आम बजट कुछ देर में पेश होने वाला है. बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार की रिकॉर्ड स्‍तर पर शुरुआत हुई. दरअसल, कारोबार के शुरुआती दो मिनट में सेंसेक्‍स 40 हजार के आंकड़े को पार कर गया. वहीं निफ्टी भी 12 हजार के आंकड़े के करीब पहुंच गया. हालांकि बजट भाषण के बाद में बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्‍स 400 अंक से ज्‍यादा लुढ़क गया.

बजट से निराश हुआ बाजार!

 

  • बजट भाषण से बाजार में निराशा देखने को मिली. दरअसल, निवेशकों को उम्‍मीद के मुताबिक बजट में कुछ खास नहीं दिखा. यही वजह है कि बजट भाषण खत्‍म होने के बाद सेंसेक्‍स 400 अंक से ज्‍यादा टूट गया. वहीं सेंसेक्‍स 39 हजार 500 के स्‍तर पर लुढ़क गया.
  • बजट हफ्ते में बाजार की चाल

    बजट हफ्ते में शेयर बाजार की चाल की बात करें तो उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हालांकि शुरुआती 4 कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है. सोमवार को सेंसेक्‍स 291.86 अंकों की तेजी के साथ 39 हजार 686 के स्‍तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 76.75 अंकों की तेजी के साथ 11 हजार 865.60 पर रहा. वहीं सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स करीब 69 अंकों की तेजी के साथ 39908 के स्तर पर रहा. वहीं निफ्टी भी करीब 30 अंकों की तेजी के साथ 11947 के स्तर पर बंद हुआ.