गांधी पर विवादित बयान : साध्वी प्रज्ञा, अनंतकुमार हेगड़े और नलिन कतील को BJP ने दिया नोटिस

भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी पर विवादित बयान देने के मामले में पार्टी के तीन नेताओं को नोटिस दी है. बीजेपी ने जिन नेताओं को नोटिस दी है उनमें प्रज्ञा सिंह, अनंतकुमार हेगड़े और नलिन कतील का नाम शामिल है.

इस मुद्दे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी टिप्पणी की है. शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा- 'विगत 2 दिनों में अनंतकुमार हेगड़े, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और नलीन कटील के जो बयान आये हैं वो उनके निजी बयान हैं, उन बयानों से भारतीय जनता पार्टी का कोई संबंध नहीं है.'

शाह ने लिखा- 'इन लोगों ने अपने बयान वापिस लिए हैं और माफ़ी भी मांगी है। फिर भी सार्वजनिक जीवन तथा भारतीय जनता पार्टी की गरिमा और विचारधारा के विपरीत इन बयानों को पार्टी ने गंभीरता से लेकर तीनों बयानों को अनुशासन समिति को भेजने का निर्णय किया है.'