EC के फैसले के बाद TMC और BJP ने कसी कमर, आज करेंगे वोटर्स को रिझाने की आखिरी कोशिश

कोलकाता में अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने फैसला किया कि गुरुवार रात 10 बजे के बाद पश्चिम बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर कोई चुनाव प्रचार नहीं होगा. इससे पहले चुनाव प्रचार तय समय पर शुक्रवार शाम 5 बजे खत्म किया जाना था. लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 19 मई में पश्चिम बंगाल की नौ लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. ऐसे में आयोग के इस फैसले के बाद राज्य में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने कम समय में प्रचार करने की तैयारी कर ली है.
चुनाव आयोग ने दिया आदेश
चुनाव आयोग ने बुधवार को जारी में आदेश में कहा कि पश्चिम बंगाल में 16 मई को रात दस बजे से हर तरह का प्रचार अभियान बंद हो जाएगा. उपचुनाव आयुक्त चंद्रभूषण कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश के इतिहास में संभवत: यह पहला मौका है जब आयोग को चुनावी हिंसा के मद्देनजर किसी चुनाव में निर्धारित अवधि से पहले चुनाव प्रचार प्रतिबंधित करना पड़ा हो.