पेयजल की हो प्रतिदिन सप्लाई-प्रवीण पाठक

ग्वालियर। दक्षिण से विधायक प्रवीण पाठक ने आज पेयजल सप्लाई को नियमित करने के लिए अवाड़पुरा एवं गुड़ा गुड़ी का नाका एवं गुड़ा क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से पेयजल समस्या के संबंध में चर्चा की एवं बाद में समाधान के लिए नगर निगम कमिश्नर श्संदीप माकिन से मिलकर प्रतिदिन पेयजल सप्लाई की मांग की एवं समस्या का तत्काल समाधान कराने के लिए कहा।

विधायक श्री प्रवीण पाठक अवाड़पुरा पंपिंग स्टेशन पर भी पहुंचे वहां पहुंचकर पीएचई कर्मचारियों से वास्तविक स्थिति का जायजा लिया एवं अवाड़पुरा पानी की टंकी के पास पंप संचालक कश्मीरा को फटकार लगाई क्योंकि वहां उपस्थित आम जनता कश्मीरा के गलत व्यवहार एवं बदतमीजी की शिकायत कर रहे थे।

 

Mahima News Live 24x7


Mahima News Media Group


Mahima Express Media Group