मानवेन्द्र ग्लोबल स्कूल के समर कैंप में स्टूडेंट्स सीख रहे स्पोर्ट्स एक्टिविटी

पियूष शिवहरे,महिमा न्यूज़,ग्वालियर। शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान मानवेन्द्र ग्लोबल गस्कूल द्वारा आयोजित समर कैंप यहां संस्थान परिसर में शुरू हो चुका है। 10 मई से शुरू हुए इस कैंप में लगभग 200 बच्चे न केवल हॉर्स राइडिंग, स्वीमिंग स्केटिंग,क्रिकेट,बास्केट बॉल जैसे खेलों की बारीकियां सीख रहे हैं, बल्कि वेस्टर्न व इंडियन क्लासिक्ल डांस जैसी परफॉर्मिंग आर्ट, ड्राइंग व पेटिंग में भी खासी रुचि दिखा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि मानवेन्द्र ग्लोबल स्कूल हर साल गर्मियों की छुट्टियों

में बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन करता रहा है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि छुपी हुई प्रतिभा को न केवल उजागर

करना है, बल्कि अच्छे और ट्रेंड प्रशिक्षकों के जरिए उसे और निखारना भी है। जिससे बच्चो में पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद के द्वारा टीम वर्क की भावना भी आए इसी मकसद को लेकर हर साल कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

(ट्रैनर के साथ स्वमिंग करते वंश शिवहरे)

बच्चों को कैंप में लाने ले जाने के लिए नि:शुल्क

व्यवस्था की गई है। मानवेन्द्र ग्लोबल स्कूल के इस समर कैम्प का नेतृत्व कोच

निहाल राय व मनोज कर रहे है।महिमा न्यूज़ के साथ हुई एक विशेष चर्चा के दौरान स्पोर्ट्स कोच निहाल राय ने समर कैम्प में चल रही एक्टिविटी की जानकारी मीडिया को दी।

 

Mahima News Live 24x7


Mahima News Media Group


Mahima Express Media Group