हिंसा पर चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, पूर्वोत्तर की इस सीट पर दोबारा होगा मतदान

पूर्वोत्तर के त्रिपुरा राज्य में 11 अप्रैल को हुए मतदान के दौरान हुई हिंसा पर चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है. चुनाव आयोग ने बुधवार सुबह फैसला सुनाते हुए त्रिपुरा वेस्ट सीट के 168 पोलिंग बूथों का मतदान रद्द कर दिया है. अब इन सभी बूथों पर 12 मई को दोबारा मतदान कराया जाएगा. चुनाव आयोग ने हवाला दिया है कि यहां मतदान के दिन हुई हिंसा से वोटिंग प्रभावित होने का डर है, इसी वजह से ये कदम उठाना पड़ा है.
चुनाव आयोग ने अपने फैसले में बताया कि 12 मई को जब देश में छठे चरण का मतदान हो रहा होगा, तभी सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक दोबारा मतदान कराया जाएगा.
बता दें कि 11 अप्रैल को पहले चरण में इस सीट पर मतदान हुआ था और कुल 81.8 फीसदी वोट डाले गए थे. गौरतलब है कि त्रिपुरा हमेशा देश के उन राज्यों में शामिल रहता है, जहां पर बंपर मतदान होता है.