संगीत सोम ने की बुर्के पर बैन की मांग, कहा- इसकी आड़ में पनप रहा आतंकवाद

बुर्के पर छिड़ी सियासी बहस के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक संगीत सोम ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने बुर्के पर तुरंत बैन लगाने की मांग की है. उत्तर प्रदेश के सरधना से विधायक संगीत सोम ने कहा कि बुर्के की आड़ में आतंकवाद पनप रहा है.

फेसबुक पर अपने एक वीडियो पोस्ट में बीजेपी विधायक ने कहा कि श्रीलंका जैसे देश में बुर्के की आड़ में कई सौ लोगों की हत्या की गई है. आतंकवाद जैसे बुर्के की आड़ में पनप रहा है. संगीत सोम का बयान ऐसे समय आया है जब शिवसेना ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देशहित में बुर्का और नकाब पर बैन लगाने की मांग की थी.

शिवसेना ने कहा था कि इस्लामिक आतंकवाद की वजह से श्रीलंका में 400 लोगों की बलि चढ़ गई. शिवसेना की इस मांग के बाद देश में बुर्के को लेकर एक नई बहस छिड़ गई. हालांकि बीजेपी ने शिवसेना के इस मांग का विरोध किया और कहा कि भारत में बुर्के पर बैन की कोई जरूरत नहीं है. भले ही बीजेपी बुर्के को लेकर अपना रुख साफ कर चुकी है लेकिन उसके नेताओं का बयान जारी है.

संगीत सोम ने आगे कहा कि लोकतंत्र पर बुर्के की आड़ में हमला हो रहा है. फर्जी वोटिंग हो रही है. उन्होंने पिछले दिनों घूंघट को लेकर जावेद अख्तर के बयान पर उनका नाम लिए बगैर कहा कि एक फिल्मकार और लेखक ने घूंघट को बैन करने की बात कही है, लेकिन पूछना चाहता हूं कि क्या कभी घूंघट में आतंकवाद हुआ है. क्या आप यह भूल जाते है कि आप ऐसे लोगों के साथ खड़े हैं जो आतंकवाद का साथ देते हैं. आप उनके लिए प्रचार करने जाते हैं.

बता दें कि हाल ही में जावेद अख्तर ने भोपाल में एक इवेंट के दौरान बुर्के और घूंघट पर प्रतिबंध लगाने को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि श्रीलंका में बुर्के पर प्रतिबंध नहीं लगा, बल्कि चेहरा ढकने पर प्रतिबंध लगा है. अगर भारत में बुर्के पर प्रतिबंध लगता है तो केंद्र सरकार राजस्थान में मतदान से पहले घूंघट पर प्रतिबंध लगाए. मुझे खुशी होगी अगर घूंघट और बुर्का दोनों ही नहीं होंगे.