अलीगढ़ में सपा नेता की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

अलीगढ़ के हरदुआगंज में समाजवादी पार्टी के नेता राकेश यादव की अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार रात करीब सवा 10 बजे गोली मारकर हत्या कर दी. राकेश यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हमलावरों ने राकेश पर उस समय हमला किया जब वह बाइक से घर लौट रहे थे.

समाजवादी पार्टी के बरौली विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष और प्रॉपर्टी डीलर राकेश यादव पर निशाना साधते हुए हमलावरों ने हत्या कर दी. बाइक से थाने की ओर से घर लौट रहे राकेश यादव को उनके घर के पास ही गोली मार दी गई. राकेश को एक ही गोली लगी जिसमें उनकी जान चली गई. गोली मारने के बाद हमलावर वहां से भाग जाने में कामयाब रहे.