बांदा रेलवे स्टेशन पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया- मनोज कुमार सिंह (पी.आर.ओ)

पियूष शिवहरे,महिमा न्यूज़ ग्वालियर। “टिकट जांच अभियान”  में जनसंपर्क  अधिकारी श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में बांदा स्टेशन पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया I

इस अभियान में कुल 10 ट्रेनों को रोककर गहनता से जांच करायी गयी तथा बिना टिकट, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज एवं गन्दगी फैलाते हुए कुल 88 प्रकरण दर्ज हुए, जिनसे जुर्माना स्वरुप रूपए 33055/- वसूल किये गए I इस अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक श्री अजय कुमार, श्री आर के दुबे, श्री ए के मंडल, श्री आर के बाजपेई एवं श्री कुलदीप श्रीवास्तव द्वारा विशेष योगदान प्रदान किया गया I
इस प्रकार के औचक जांच अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे I अतः यात्रियों से अनुरोध है की उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें, स्टेशन व रेल परिसर में गंदगी ना फैलाएं तथा असुविधा से बचें I

“भारतीय रेल की पहली हरित मैकेनाईज्ड लाउण्ड्री”
भारतीय रेल में लाउण्ड्री में बोयलर को चलाने हेतु डीजल का उपयोग किया जाता है, जिससे बहुत अधिक कार्बन उत्सर्जित होता है एवं परिचालन लागत भी काफी मंहगा पड़ता है । भारतीय रेल में सर्वप्रथम उत्तर मध्य रेल के ग्वालियर डिपो में स्थित मैकेनाईज्ड लाउण्ड्री के बॉयलर में थर्मेक्स इंडिया व अवन्तिका गैस लिमिटेड द्वारा नवोन्मेष कर पाईप्ड नैचुरल गैस का प्रयोग बॉयलर चलाने में किया गया । श्री रईस खान, वरि. ख. अभियंता/लाउन्ड्री द्वारा दिनांक 06.04.2019 को श्री ए. के. मिश्र, मण्डल रेल प्रबन्धक, झाँसी, श्री भानु प्रताप सिंह भदौरिया, वरि. मं. या. इंजी./कैवै/झाँसी , श्री विवेक कुमार, प्रतिनिधि, अवन्तिका गैस लिमिटेड की उपस्थिति में बटन दबाकर बॉयलर को चालू किया गया एवं ‘‘हरित लाउण्ड्री’’ के रूप में कार्य प्रारम्भ कर दिया गया । पीएनजी का उपयोग सुरक्षित, पर्यावरणानुकुल, सुविधाजनक व आर्थिक रूप से लाभदायक है । पीएनजी के उपयोग से परिचालन में होने वाले खर्च में लगभग रू. 2.75 लाख प्रतिमाह की राजस्व एवं विदेशी मुद्रा की बचत होगी । गैस की पाईप से सतत सप्लाई होने के कारण भण्डारण एवं परिवहन पर आने वाले खर्च में लगभग 52,000/- रू. की बचत भी होगी । इस प्रकार लाउण्ड्री परिचालन में लगभग रू. 3.27 लाख प्रतिमाह की बचत होगी । साथ ही पर्यावरण में 84 प्रतिशत कार्बन मोनोडाईआक्साईड, 58 प्रतिशत नाईट्रोजन आक्साईड, 97 प्रतिशत पार्टक।

 मनोज कुमार सिंह

जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ )

नार्थ सेंट्रल रेलवे,झांसी

 

Mahima News Live 24x7


Mahima News Media
Group


Mahima Express Media Group