ग्वालियर जिले की 70 प्रतिशत दुकानों का हुआ नवीनीकरण-संदीप शर्मा (सहायक आबकारी आयुक्त)

पियूष शिवहरे,महिमा न्यूज़/ ग्वालियर।  जिले  की वर्ष 2019-20 हेतु 74 देषी मदिरा दुकान एवं 38 विदेषी मदिरा दुकान कुल 112 मदिरा दुकानों के 46 समूहों पर जिनका गतवर्ष 2018-19 हेतु वार्षिक मूल्य रूपये 286 करोड था, जिसमें 20 प्रतिषत वृद्धि कर आरक्षित मूल्य वर्ष 2019-20 हेतु रूपये 344 करोड निर्धारित किया गया था जिस पर नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र मगाये गये जिनमें से कुल 22 मदिरा समूहों पर कुल राषि रूपये 168 करोड के नवीनीकरण आवेदन प्राप्त हुये थे । नवीनीकरण से शेष रही कुल 24 देषी/विदेषी मदिरा दुकानों/ एकल समूहों का दिनांक 19.03.2019 को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में वर्ष 2019-20 के लिये लाॅटरी आवेदन के माध्यम से जिला समिति के उपस्थित सदस्य (कलेक्टर जिला ग्वालियर, अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक महोदय जिला ग्वालिर सदस्य, अपर कलेक्टर जिला ग्वालियर, सहायक आबकारी आयुक्त जिला ग्वालियर सचिव) के समक्ष निष्पादन किया गया । 10 मदिरा समूहों पर रूपये 72 करोड के कुल 41 लाॅटरी आवेदन प्राप्त हुये, जिनका परीक्षण उपरांत पाया गया कि मात्र एक मदिरा समूह ट्रांसपोर्ट नगर पर दो या उससे अधिक आवेदन प्राप्त हुये हैं, जिसका जिला समिति के समक्ष विडियोग्राफी कराई जाकर लाॅटरी निकाली जाकर निष्पादन किया गया । शेष मदिरा समूहों पर एक-एक लाॅटरी आवेदन प्राप्त होने से उन्हें जिला समिति द्वारा स्वीकृत किया गया । इस तरह निष्पादित 32 मदिरा समूहों पर गतवर्ष के मूल्य रूपये 201 करोड से 41 करोड रूपये अधिक प्राप्त हुआ है । नवीनीकरण/लाॅटरी आवेदन द्वारा दो चरणों में ग्वालियर जिले की कुल मदिरा दुकानों का 70 प्रतिषत राजस्व रूपये 242 प्राप्त होने से जिला समिति द्वारा नवीनीकरण अंतिम किया गया