गोदामों के बेहतर संचालन के लिये खाद्य मंत्री ने 3 एप किए लाँच

ग्वालियर – गोदामों के रियल टाइम निरीक्षण, गोदामों में भण्डारित खाद्यान्न की नमी का पता लगाने एवं दवाओं के छिड़काव के लिये सरकार ने तीन अलग-अलग एप तैयार कराए हैं। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शनिवार को ग्वालियर में एक स्थानीय होटल में आयोजित हुए कार्यक्रम में लेपटॉप पर क्लिक कर इन एप का शुभारंभ (लाँच) किया वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के रीजनल मैनेजर मनीष वर्मा व जिला आपूर्ति नियंत्रक अरविंद सिंह भदौरिया हित खाद्य विभाग व वेयर हाउस के अधिकारी मौजूद थे।
निरीक्षण ऐप
गोदामों का हो सकेगा रियल टाइम निरीक्षण ।
किस ब्रांच का निरीक्षण किस अधिकारी द्वारा होगा इसका रोस्टर भोपाल मुख्यालय से बनेगा ।
इस मोबाइल ऐपलिकेशन के माध्यम से ब्रांचों के गोदामों का क्रॉस निरीक्षण होगा ।
एक ब्रांच के गोदामों का निरीक्षण अन्य ब्रांच के ब्रांच मैनेजर द्वारा किया जायेगा ।
गोदामों पर व्यक्तिगत रूप से पहुंचने के बाद ही मोबाइल ऐपलिकेशन के माध्यम से निरीक्षण की जानकारी, फोटो आदि अपलोड करने होंगे।
यदि कोई निरीक्षण कर्ता गोदाम से 100 मीटर से अधिक की दूरी पर है तो मोबाइल ऐप से निरीक्षण नहीं हो सकेगा।
निरीक्षण की सभी जानकारी रियल टाइम में अपलोड होगी।