मुरैना में ग्वालियर पुलिस पर हमला, पुलिस के जवान को मारी गोली, हत्या के प्रयास के आरोपी को पकड़ने गयी थी ग्वालियर पुलिस

ग्वालियर. महाराजपुरा थाना पुलिस पर मुरैना में हमला कर दिया गया है। हमलावरों ने टीम के साथ मारपीट की है। एक आरक्षक के पैर में गोली मार दी है। टीम किसी तरह से जान बचाकर भागी है। घायल सिपाही को पहले मुरैना जिला अस्पताल ले जाया गया है। यहां प्रारंभिक उपचार के बाद ग्वालियर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि ग्वालियर पुलिस ने दविश देने से पहले स्थानीय पुलिस को खबर तक नहीं दी थी। महाराजपुरा थाना पुलिस बुधवार को हत्या के प्रयासके आरोपी को पकड़ने मुरैना के जनकपुर गांव पहुंची थी। यहां जैसे ही आरोपी हद्दू गुर्जर को दबोचा और गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया तो उसके साथियों ने पुलिस पर हमला कर दिया है। मामले में ग्वालियर एसएसपी धर्मवीर सिंह ने मुरैना एसपी समीर सौरभ से फोन पर चर्चा की है।