पत्नी से अश्लील वीडियो बनाने से रोका तो पति ने गले पर पैर रखकर कर दी हत्या

भिण्ड. उमरी थाना इलाके के पुले गांव में गुरूवार को 23 वर्षीय नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी है। आरोप पति पर है जो अपनी पत्नी के साथ संबंध बनाते समय वीडियो बनाना चाहता था। पत्नी के विरोध करने पर पहले रात में झगड़ा हुआ । सुबह विवाद के दौरान पति ने गुस्से में आकर पैर से गला दबाकर उसकी जान ले ली। घटना के बाद पति, देवर और ससुर मौके से फरार हो गये थे। जिन्हें पुलिस ने गुरूवार की शाम को हिरासत में ले लिया। पति और देवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। गोल्डी जाटव की शादी इसी साल 10 फरवरी को जबरसिंह जाटव से हुई थी। जबरसिंह दिल्ली में प्रायवेट नौकरी करता है और 10 दिन पहले ही गांव लौटा था।
पैर से गला दबाकर हत्या
पुलिस को पूछताछ में मिली जानकारी के मुताबिक, घटना वाले दिन जबरसिंह ने शराब पी रखी थी। रात में पत्नी से संबंध बनाने के दौरान उसने अश्लील वीडियो बनाने की कोशिश की, जिसका विरोध करने पर दोनों में झगड़ा हुआ। सुबह एक बार फिर से दोनों के बीच झगड़ा हुआ। तभी पति जबरसिंह ने पत्नी गोल्डी को जमीन पर पटकते हुए दोनों पैर गले पर रखकर खड़ा हो गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह हत्या के बाद आरोपी पति, ससुर भारत सिंह और देवर छोटू मौके से फरार हो गए थे।
पुलिस को मोबाइल से वीडियो मिला
पुलिस ने मौके से एक मोबाइल बरामद किया है, जिसमें एक आपत्तिजनक वीडियो मिला है। उमरी थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत ने बताया कि हत्या के पीछे वीडियो बनाने का विरोध ही वजह माना जा रहा है। मृतिका के परिजनों की शिकायत पर पति और एक अन्य आरोपी पर केस दर्ज किया गया है।