DM की जनसुनवाई में पति ने बताया कि मेरी पत्नी 4 बॉयफ्रेंड, नीले ड्रम की धमकी देती है मेरी जान को खतरा

ग्वालियर. मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में एक पति ने अपनी पत्नी से बचाने की गुहार लगाई है। पति ने बताया था कि उसकी पत्नी के 4 बॉयफ्रेंड है। उसने प्रेमियों के साथ पत्नी के फोटो भी दिखाये और साथ ही बताया कि विरोध करने पर पत्नी नीले ड्रम की धमकी देती है। मेरी जान का खतरा है, हाथ में एक बड़ा पोस्टर लिये पति ने अपनी पत्नी पर हत्या करवाने का प्रयास करने के जैसे गंभीर आरोप लगाये है।
बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कराई बेटे की हत्या
कलेक्टर रूचिका चौहान के पास अपने हाथ में एक बड़ा पोस्टर लिये जनकपुरी निवासी अमित पहुंचा और उनको पोस्टर दिखाये, जिसे देख वहां बैठी कलेक्टर भी हैरान रह गयी। पोस्टर में युवक ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी पत्नी अभी तक 4 बॉयफ्रेंड बना चुकी है। इन दिनों पत्नी घर छोड़कर बॉयफ्रेंड राहुल बाथम के साथ लिव-इन में रह रही है, पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मेरे बड़े बेटे हर्ष की हत्या करवा दी थी। मेरा छोटो बेटा भी अब उसके पास ही है। जब मैंने इसका विरोध किया तो उसका बॉयफ्रेंड मेरी हत्या कराने की धमकी दे रहा है।
मेरे पैसे पत्नी शराब और सिगरेट का करती है सेवन
मुझसे रूपये लेकर शराब और सिगरेट का सेवन करती है। मेरठ में सौरभ ड्रम हत्याकांड की तरह उसका भी कत्ल हो सकता है। उसे शिकायत करने पर बंदूक की गोलियों से भूनने की धमकी भी दी गयी है। पत्नी पीडि़त पति का यह भी कहना है कि जब वह नौकरी करता था। तब उसकी पत्नी उससे हर माह रूपये लेकर शराब और सिगरेट की पीती थी। जिसके वीडियो भी उसके पास है। वह इन सभी दर्द की पुलिस थाने और एसपी ऑफिस में कई बार शिकायत कर चुका है। लेकिन उसकी सुनवाई अभी तक नहीं की गयी है। ऐसी स्थिति में अब उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या करने के लिये मजबूर होगा।
कलेक्टर ने दिया आश्वासन
ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने पत्नी पीड़ित पति के दर्द को सुनने के बाद उसे आश्वासन दिया है कि उसके साथ न्याय किया जाएगा।