स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में सिटीजन फीडबैक में म.प्र. को पहला स्थान

मंत्री माया सिंह ने माना प्रदेशवासियों का आभार
ग्वालियर । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में प्रदेश के 6.37 लाख नागरिकों द्वारा सिटीजन फीडबैक में सम्मिलित होने पर उनका आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि “स्वच्छ सर्वेक्षण” में देश में फीडबैक में मध्यप्रदेश प्रथम स्थान पर रहा है।
मंत्री माया सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में सिटीजन फीडबैक लिया गया है। प्रदेश के 378 शहरों के कुल 6 लाख 37 हजार रहवासियों द्वारा फीडबैक में भागीदारी दर्ज कराने से प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर रहा है। राजस्थान 6 लाख 34 हजार के फीडबैक के साथ द्वितीय स्थान पर रहा है। भारत सरकार द्वारा यह सर्वेक्षण देश के 4041 शहरों मंे आयोजित किया गया था, जिनमें 1969 टोल-फ्री नम्बर स्थापित किया गया था। इसमें स्वच्छता एप में 62 हजार 900, स्वच्छता पोर्टल पर 4 लाख 37 हजार 800, आउटबाउंड कोल 11 हजार 500, 1969 टोल फ्री पर 30 हजार 700 तथा फेस-टू-फेस में 95 हजार से अधिक नागरिकों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई है।