खेल भावना से खेलकर जीतें सबका दिल: महापौर

ग्वालियर ।  खेल में जीतना ही आवश्यक नहीं बल्कि सभी का दिल जीतना भी आवश्यक है, इसलिए सभी खिलाडी खेल भावना के साथ खेलें और सभी का दिल जीतें। उक्ताशय के विचार महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने आज से नगर निगम द्वारा आयोजित की जा रही 9वीं अखिल भारतीय राजमाता सिंधिया स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में व्यक्त किए। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल प्रभारी  सतीश बोहरे ने की। कार्यक्रम में जीवाजी विश्वविद्यालय के खेल निदेशक केशव  गुर्जर, मप्र हैण्डबॉल सचिव  सलूजा सहित बडी संख्या में खिलाडी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। 

जीवाजी विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित की जा रही अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत खेल अधिकारी बृजकिशोर त्यागी, सहायक खेल अधिकारी  सिद्वकी एवं  अयोध्याशरण शर्मा ने किया। स्वागत भाषण बोहरे ने देते हुए नगर निगम के खेल आयोजनों के बारे में जानकारी दी। महापौर एवं अन्य अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर व शुभकामनाएं प्रदान कर मैच का शुभारंभ कराया।
 महापौर  शेजवलकर ने बताया कि नगर निगम ग्वालियर की मेजबानी में प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली अखिल भारतीय राजमाता सिंधिया स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता में देश के इस प्रतिष्ठित एवं ग्रेड वन प्रतियोगिता में पूर्व की भांति इस वर्ष भी नामीगिरमी टीमें हिस्सा ले रहीं है। मैच में मप्र फुटबॉल संघ के रैफरी टीमों के निर्णय करेगें। 
उदघाटन मैच जीतकर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब अगले दौर में
अखिल भारतीय राजमाता सिंधिया स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन मैच डीएफए ग्वालियर एवं चिराग युनाईटेड फुटबॉल क्लब मउ की टीमों के बीच खेला गया जिसमें चिराग युनाईटेड फुटबॉल क्लब मउ 4-0 से बढत बनाकर अगले दौर में प्रवेश किया। 
आज के मैच
 अखिल भारतीय राजमाता सिंधिया स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान 13 मार्च को दो मैच खेले जाएंगे। जिसमें पहला मैच दोपहर 02.00 बजे किरार फुटबॉल क्लब राजस्थान एवं यंग वॉयज क्लब अकोला के बीच एवं दूसरा मैच दोपहर 4 बजे चिराग युनाईटेड फुटबॉल क्लब मउ एवं एनसीआर झांसी के बीच खेला जाएगा।